Easy Ramadan Special Drink: Iftar Drink Recipe Healthy & Energetic

Easy Ramadan Drinks Recipes For Iftar

दोस्तों आज हम कम मेहनत में फटाफट बनने बाली सुपर टेस्टी हेल्दी और एनर्जी से भरपूर ड्रिंक की रेसपी शेयर कर रहे हैं. जिसे पीकर आपको काफी देर तक भूख नही लगेगी. बनाना एकदम आसान हैं. आइए जानते हैं. बहुत आसान स्टेप्स में रेसपी.

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप गरम दूध
  • 8-10 खजूर
  • 2 टेबल स्पून बारीक कटे काजू
  • 2 टेबल स्पून साबूत बादाम
  • 1 टेबल स्पून पिस्ता
  • 1/4 कप दूध
  • 1/4 टीस्पून दाल चीनी का पाउडर
  • 1 टेबल स्पून चीनी
  • थोड़े से आइस क्यूब्स

Easy Ramadan Drinks Recipes For Iftar

Easy Ramadan Drinks Recipes For Iftar

ड्राई फ्रूट भिगोएं

1 कप गरम दूध में 8-10 खजूर (बीज निकाल दें), 2 टेबल स्पून बारीक कटे काजू, 2 टेबल स्पून साबूत बादाम और 1 टेबल स्पून पिस्ता डालें. और अच्छे से मिलाएं. अब दूध को ढक कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें.

समय पूरा होने के बाद अब मिक्सर जार लें. इसमें ड्राई फ्रूट सहित दूध डाल दें. साथ में 1/4 कप दूध, 1/4 टीस्पून दाल चीनी का पाउडर, 1 टेबल स्पून चीनी और थोड़े से आइस क्यूब्स डालें. और एकदम बारीक पीस लें.

सर्व करें

सर्विग गिलास में ड्रिंक भरें. ऊपर से थोड़ा सा कटा हुआ पिस्ता और बच्चों को दे रहे हैं. तो चॉकलेट सीरप डाल दें. अब इसे पीने का आनंद लें.

इसे भी पढ़ें: कम मेहनत में बनकर रेडी हो जाएंगे आलू के टेस्टी पफ, जाने विधि

Leave a Comment