Summer Special Drink Recipe: 5 मिनट में तैयार करें एनर्जी से भरपुर सुपर टेस्टी ड्रिंक

Summer Special Drink Recipe

दोस्तों आज हम समर स्पेशल बहुत ही टेस्टी ठंडी-ठंडी एनर्जी से भरी ड्रिंक लेकर आए हैं. इस ड्रिंक को बनाने में कच्चे आम का इस्तमाल किया गया हैं. यह ड्रिंक फटाफट बनकर तैयार हो जाती हैं. आइए जानते हैं. आसान स्टेप्स में रेसपी.

आवश्यक सामग्री

  • 2 मीडियम साइज़ की कच्ची कैरी
  • थोड़े से पुदीने के पत्ते
  • थोड़ा सा हरा धनिया
  • ½ टीस्पून काला नमक
  • ½ टीस्पून भूना जीरा पाउडर
  • ½ टीस्पून चाट मसाला
  • 1/3 कप चीनी
  • 3 कप और ½ कप ठंडा पानी
  • थोड़े से आइस क्यूब्स

कच्चे आम का शरबत बनाने की विधि 

Summer Special Drink Recipe

कैरी कट करें

2 मीडियम साइज़ की कच्ची कैरी लें. अब दोनों कैरी को अच्छे से धोकर छील कर छोटे-छोटे पीसेज में काट लें.

शरबत तैयार करें

मिक्सर जार में कटे हुए कैरी के पीसेज डालें. साथ में थोड़े से पुदीने के पत्ते, थोड़ा सा हरा धनिया, ½ टीस्पून काला नमक, ½ टीस्पून भूना जीरा पाउडर, ½ टीस्पून चाट मसाला, 1/3 कप चीनी और ½ कप ठंडा पानी डालें. और एकदम बारीक पीस लें. पीसने के बाद छलनी से छान लें.

इसके बाद छने हुए कैरी के मिश्रण में 3 कप पानी डालें. और अच्छी तरह से मिला दें.

सर्व करें

सर्विग गिलास में थोड़े से आइस क्यूब्स डालें. अब गिलास में तैयार किया हुआ शरबत डालें. अब शरबत के ऊपर थोड़े से पुदीने के पत्ते डालें. और इस सुपर टेस्टी शरबत को पीने का आनंद लें.

Leave a Comment