दोस्तों आज हम समर स्पेशल बहुत ही टेस्टी ठंडी-ठंडी एनर्जी से भरी ड्रिंक लेकर आए हैं. इस ड्रिंक को बनाने में कच्चे आम का इस्तमाल किया गया हैं. यह ड्रिंक फटाफट बनकर तैयार हो जाती हैं. आइए जानते हैं. आसान स्टेप्स में रेसपी.
आवश्यक सामग्री
- 2 मीडियम साइज़ की कच्ची कैरी
- थोड़े से पुदीने के पत्ते
- थोड़ा सा हरा धनिया
- ½ टीस्पून काला नमक
- ½ टीस्पून भूना जीरा पाउडर
- ½ टीस्पून चाट मसाला
- 1/3 कप चीनी
- 3 कप और ½ कप ठंडा पानी
- थोड़े से आइस क्यूब्स
कच्चे आम का शरबत बनाने की विधि
कैरी कट करें
2 मीडियम साइज़ की कच्ची कैरी लें. अब दोनों कैरी को अच्छे से धोकर छील कर छोटे-छोटे पीसेज में काट लें.
शरबत तैयार करें
मिक्सर जार में कटे हुए कैरी के पीसेज डालें. साथ में थोड़े से पुदीने के पत्ते, थोड़ा सा हरा धनिया, ½ टीस्पून काला नमक, ½ टीस्पून भूना जीरा पाउडर, ½ टीस्पून चाट मसाला, 1/3 कप चीनी और ½ कप ठंडा पानी डालें. और एकदम बारीक पीस लें. पीसने के बाद छलनी से छान लें.
इसके बाद छने हुए कैरी के मिश्रण में 3 कप पानी डालें. और अच्छी तरह से मिला दें.
सर्व करें
सर्विग गिलास में थोड़े से आइस क्यूब्स डालें. अब गिलास में तैयार किया हुआ शरबत डालें. अब शरबत के ऊपर थोड़े से पुदीने के पत्ते डालें. और इस सुपर टेस्टी शरबत को पीने का आनंद लें.

Seema Recipes में आपका स्वागत हैं. में सीमा एक आम सी गृहिणी हूँ. बचपन से मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं. इस हुनर को में आप सभी के साथ शेयर करना चहाती हूँ. इस वेबसाईट के माध्यम से में आप सभी के लिए तरह-तरह के खाने, नाश्ते, स्नैक्स, मिठाइयां और कई प्रकार की रेसपी शेयर करेगें. जिन्हें हम बिल्कुल सरल तरीके से बनाना बताएंगे. मुझे उमीद हैं आप सभी को रेसपी बहुत पसंद आएगी. वेबसाईट पर आने के लिए धन्यबाद.